Saturday, July 12, 2025

KBC: अमिताभ बच्चन से छीन सकती है कुर्सी जानिए कौन होगा अगला होस्ट?

Share

KBC:सालों से कौन करोड़पति को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे थे। इस शो की इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से करते है और बीग बी का इंतजार 11 मुल्क करता है। लेकिन शायद इस बार महानायक को रिप्लेस किया जा सकता है। अब जाने वाली बात ये है कि कौन अमिताभ की कुर्सी पर बैठेंगा।

कौन लेगा अमिताभ बच्चन की कुर्सी?

मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान खान छोटे पर्द के किंग हैं और बिग बी को रिप्लेस करने के लिए सबसे बेस्ट ऑपशन है। सलमान की छोटे पर्दे की ऑडियंस के साथ अच्छा कनेक्ट हैं। पहले शाहरुख खान ने केबीसी होस्ट किया था। अब खबरें है कि सलमान खान इस शो को होस्ट कर सकते है। कुछ पर्सनल कारणों के चलते अमिताभ बच्चन अब केबीसी होस्ट नहीं करेंगे।

सलमान खान कई तरह के शो होस्ट करते है, जैसे बिग बॉस और उन्होंने दस का दम भी होस्ट किया हैं। उनकी फैंल फॉलोंगि जबसदस्त है। साथ ही उनके शो को काफी पसंद भी किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक शो की शूटिंग जुलाई महिने में शुरू हो सकती है।

कब शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति?

साल 2000 में शुरू हुआ था केबीसी। जब से अब तक इस शो को शदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। कुछ समय के लिए शहरुख खान ने भी होस्ट किया था, जिसके बाद शो की टीआरपी बिल्कुल भी नहीं हुई थी। एक बार फिर से शो में बच्चन की वापसी की गई थी। अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए फैंस बेकरा रहते हैं।

ये भी पढ़ें- http://Akshay Kumar: बाबू भइया ने फिर से कुछ इस तरह की ‘हेरा फेरी’

और खबरें

ताजा खबर