Saturday, July 12, 2025

Jyoti Malhotra Youtuber: पिता ने कहा मेरी बेटी ‘दुश्मन देश पाक की जासूस’ नहीं

Share

Jyoti Malhotra Youtuber: यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाक की जासूसी के आरोप में हिसार से गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वह पाक के कई उच्च अधिकारियों के संपर्क में थी और भारत की गुप्त सूचनाओं को पाक तक पहुंचाती थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद से उनका परिवार काफी परेशान है साथ ही उनपर लगे आरोपों को सिरे से नकार रहा है।

कोई कहीं ऐसे ही नहीं चला जाता-पिता

वहीं ज्योति मल्होत्रा के पिता से इस संदर्भ में बात की, तो उन्होंने कहा कि उनकी बेटी पर लगे सभी आरोप गलत है। सफाई के तौर पर उन्होंने कहा कि कोई भी कहीं अपनी मर्जी से नहीं जा सकता है। पासपोर्ट-वीजा लेकर गई है।

साथ ही ज्योति के पिता ने कहा कि ज्योति को वीजा देने से पहले घर आकर पूछताछ की गई थी। जिसके बाद ही ज्योति को पाकिस्तान जाने की परमिशन दी गई। दो लोगों को विटनेस भी बनाया गया था, सब कुछ कानूनी प्रक्रिया से हुआ। ज्योति के पिता ने बताया कि मुझे उसकी गिरफ्तारी के बारे कुछ भी नहीं बताया गया।

ज्योति के खिलाफ कोई सबूत नहीं?

मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा पर यह आरोप लगे कि वह पाक के अधिकारियों के संपर्क में थी, जिनसे बात करती थी और देश की खुफिया जानकारी दुश्मन देश तक पहुंचाती थी। इस सवाल पर पिता ने कहा कि सब आरोप गलत है। ये लोग हमारे से सारे डॉक्यूमेंट ले गए हैं। क्या किसी तरह का सबूत मिला?

कौन है दानिश?

दानिश एक पाक व्यक्ति है, जो पाक की बड़ी एजेंसियों के लिए काम करता है। वहीं ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वह उसी के साथ काफी समय से संपर्क में थीं। इस सवाल पर पिता ने कहा कि, उसने कभी अपने दोस्तों के बारें नहीं बताया। न कही कभी परिवार में जिक्र किया।

ये भी पढ़ें- Jyoti Malhotra Youtuber: वतन से गद्दारी, दुश्मन से वफादारी, पड़ गई भार

और खबरें

ताजा खबर