Saturday, July 12, 2025

Jyoti Malhotra Youtuber: वतन से गद्दारी, दुश्मन से वफादारी, पड़ गई भारी

Share

Jyoti Malhotra Youtuber:वतन से गद्दारी पड़ गई भारी, देश में पहलगाम में हमले के बाद और दोनों देशों के बीच कुछ समय तक चले युद्ध के बाद से देश में हर तरीके की एहतियात बरती जा रही है। वहीं पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। साथ हीं पंजाब में अब तक के मलेरकोटला और हरियाणा से करीब 6 पाक जासूस को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पाकिस्तान से शेयर की जानकारी

जानकारी के मुताबिक पाक हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी और दानिश ने इसे पाक भी भेजा था। बता दें कि Jyoti Malhotra अपना ट्रैवल चैनल चलाती है, वो पाक भी गई थी जिसके बाद कई खुफिया जानकारी दुश्मन देश पाक से शेयर कर रही थी।

ये भी पढ़ें- http://Nitanshi Goel: ‘मिल गई लापता लेडीज, Cannes में खिला ‘फूल’

और खबरें

ताजा खबर