voters day:राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूलों व सरकारी दफ्तरों में शपथ और जागरूकता गतिविधियों का आयोजन
वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला व स्किट के जरिए विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक चेतना का विस्तार
साप्ताहिक अवकाश के चलते 23 या 24 जनवरी को भी हो सकेंगे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन
मतदाता जागरूकता को मिलेगी नई मजबूती : मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा
लखनऊ, 22 जनवरी 2026
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में प्रदेशभर में 25 जनवरी 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “My India, My Vote” निर्धारित की गई है, जिसके अनुरूप स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों एवं शासकीय कार्यालयों में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में वाद-विवाद, परिचर्चा, निबंध, चित्रकला, गीत, नाटक (स्किट) जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई हिन्दी एवं अंग्रेजी में राष्ट्रीय मतदाता शपथ विद्यार्थियों को दिलाई जाएगी, ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को और सुदृढ़ किया जा सके।
11:00 बजे राष्ट्रीय मतदाता शपथ दिलाई जाए
इसके अतिरिक्त निर्देश दिए गए हैं कि राज्य के समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को 25 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11:00 बजे राष्ट्रीय मतदाता शपथ दिलाई जाए। चूंकि 25 जनवरी 2026 को साप्ताहिक अवकाश है, इसलिए आयोग के निर्देशानुसार 24 जनवरी अथवा 23 जनवरी 2026 को भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान के महत्व को दर्शाने वाले आधिकारिक लोगो का उपयोग विभागीय स्टेशनरी, वेबसाइट, मर्चेंडाइज़ एवं अन्य माध्यमों पर करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के फोटोग्राफ्स को साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अथवा वेबसाइट पर अपलोड करने का भी आग्रह किया गया है।
समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, मंडलायुक्तों, विभागाध्यक्षों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रमों का समयबद्ध एवं प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके।
ये भी पढ़ें-Indian army: डोडा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 10 जवान शहीद, 11 घायल
