Ayodhya: बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय भनौली पूरे नियाई गांव निवासी 19 वर्षीय युवती शिवानी पुत्री शेषराम का शव घर के भीतर संदिग्ध अवस्था में घर की बडेर से दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना गुरुवार देर शाम की बताई जाती है। घटना के समय मृतक युवती की मां गन्ने के खेत में काम करने गई थी। देर शाम जब युवती की मां घर लौटी तो बेटी का शव फंदे से लटकता देखकर चीख-पुकार मचाने लगीं। शोर सुनकर आसपास के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शिवानी को फंदे से नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
रात करीब 8 बजे सूचना बीकापुर कोतवाली में दी गई और हत्या की आशंका जताई गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी पियूष पाल, प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा परिजनों से पूछताछ के पास जांच पड़ताल की गई।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका की मां और मामा ने हत्या की आशंका जताई है। लेकिन अभी पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है। सीओ पियूष पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। हर पहलू की जांच की जा रही है। प्रधान विजय गौड ने बताया कि मृतका दो बहनों में सबसे बड़ी थी। युवती की हुई संदिग्ध मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्रारंभिक जांच में कोतवाली पुलिस द्वारा खुदकुशी किए जाने का आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढे़ं- cough syrup case: Lucknow की बड़ी खबरें

