Monday, January 26, 2026

kanpur: कैटरेक्ट, रेटिना एवं रिफ्रैक्टिव सर्जरी में नवीनतम प्रगति पर विशेष व्याख्यान

Share

kanpur: नेत्र उपचार के क्षेत्र में हो रहे ताज़ा शोध एवं तकनीकी प्रगति पर एक विशेष वैज्ञानिक सत्र का आयोजन 8 दिसंबर 2025 (सोमवार) को शाम 7 बजे से ग्रैंड गीत होटल, द मॉल रोड, फूलबाग, कानपुर में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मनीषा द्विवेदी ने कैटरेक्ट, रेटिना एवं रिफ्रैक्टिव सर्जरी में हो रही नवीनतम उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. द्विवेदी से हुई सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात अत्यंत प्रेरणादायक रही। वे न केवल अपने क्षेत्र की कुशल सर्जन हैं, बल्कि अत्यंत मिलनसार, सौम्य व खुशमिज़ाज व्यक्तित्व की धनी भी हैं। चिकित्सा जगत में उनकी कार्यकुशलता और रोगियों के प्रति संवेदनशीलता विशेष रूप से सराहनीय है।


अपने अनुभव और सफल शल्य-प्रक्रियाओं के कारण वे आज भी रोगियों के बीच विशेष विश्वास और सम्मान रखती हैं।

हम सभी से यह अनुरोध है कि नेत्र सम्बंधी उपचार हेतु डॉ. मनीषा द्विवेदी को सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को बेहतर नेत्र स्वास्थ्य का लाभ मिल सके।

धन्यवाद।
सादर,
अमर पांडेय
पत्रकार

ये भी पढ़ें- UP News: माघ मेले के दौरान प्रमुख स्नान पर्वों के लिए चलाई जाएंगी बसें, पूरे मेले की अवधि में रोजाना चलेंगी बसें

और खबरें

ताजा खबर