Monday, January 26, 2026

Hamirpur up: चोरी होगी मुश्किल, माइंस में लगे हर वाहन की होगी ऐसे रियल टाइम ट्रैकिंग

Share

Hamirpur up: अब ओवरलोड पर लगाम लगने के लिए यूपी सरकार कड़े कदम उठा रही हैं। धड़ल्ले से सड़को पर फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहन और भारी भरकम प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों का नदी की जलधारा से मौरंग निकालने का वीडियो हर दिन सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

जिसके बाद यूपी में सीएम योगी अदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया और अवैध खनन, ओवरलोड, बिना रॉयल्टी और नंबर प्लेट छिपाकर दौड़ रहे वाहनों पर लगाम लगाने के लिए सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए है। निर्देशों के बाद जिलाधिकारी का चाबुक निरंतर चल रहा है। रात भर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

निरंतर कार्रवाई के बाद भी दूसरे दिन उससे अधिक वहान अवैध परिवहन करते पाए जाते हैं। इन सभी के बाद अब का रास्ता निकालने हुए रसूखदारों की मंडी खत्म करने का उपाय सोचा गया है, ताकि शासन प्रशासन का इकबाल बना रहे।

वहीं ये भी अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि जल्द ही मौरंग खदानों में धरती का सीना चीरने वाली पोकलैंड मशीनों के लिए भी जल्द ही कोई नियम बनाया जाएगा।

जानें कैसे मिलेगा जीपीएस

इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए भूतत्व और खनिकर्म निदेशक माला श्रीवास्तव ने खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर जीपीएस लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ परिवहन करने वाले वाहनों में अब जीपीएस लगाना अनिवार्य होगा। ये एक तरह का सककारी पहल है जिसका उद्देश्य अवैध पर अंकुश लगाना और परिवहन में परदर्शिता लाना है।

वहीं अब उन वाहनों को ही उपखनिज परिवहन के लिए ई-एमएम-1 प्रपत्र जारी किए जाएंगे दिन पर एआईएस-140 जीपीएस डिवाइस लगा होगा और जो विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत नहीं किया गया है तो एमएस 11 प्रपत्र जारी नहीं किए जाएंगे।

ये अवैध खनन और उप-खनिजों की गैरकानूनी ढुलाई को रोकने में भी मददगार होगा। जिला खनन अधिकारी विकास परमार ने कह कि, यह गाड़ी ट्रैकिंग सिस्टम खनन नियमों के उल्लंघन से जुड़ी लगभग सभी समस्याओं को हल कर देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर गाड़ी के रास्ते और उसकी गतिविधि को रियल टाइम भी रिकॉर्ड किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- HANUMAN JI:हनुमान जी सूर्यदेव के है, शिष्यः

और खबरें

ताजा खबर