Monday, January 26, 2026

Ayodhya Ram Mandir: राम जन्मभूमि में तैयार होगा पीएम हाउस, 25 को होगा ध्वजारोहण

Share

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर का कंस्ट्रक्शन पूरा हो गया है। 25 नवंबर को झंडा फहराने की सेरेमनी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 190 फुट ऊंचे राम मंदिर के ऊपर झंडा फहराएंगे। झंडा फहराने की सेरेमनी की जिम्मेदारी इंडियन आर्मी को दी गई है। झंडा फहराने के लिए रोज़ाना रिहर्सल हो रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से लगभग छह हज़ार मेहमानों की एक लिस्ट तैयार की गई है। इस लिस्ट में बिजनेसमैन, सोशल वर्कर, गांव के मुखिया और अलग-अलग जातियों, समुदायों और उप-जातियों के लोग शामिल हैं। आइए जानतें हैं पूरी खबर…

पांच-लेयर की सुरक्षा

सूत्रों के मुतबिक, 25 नवंबर को राम जन्मभूमि कॉम्प्लेक्स में होने वाला ध्वजारोहण का कार्यक्रम पांच-लेयर की सुरक्षा घेरे में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीफ गेस्ट होने की वजह से, इवेंट वाली जगह की सुरक्षा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की देखरेख में होगी, जबकि पूरा कॉम्प्लेक्स NSG और ATS कमांडो के साथ-साथ CRPF, पुलिस, PAC और SSF जवानों के कंट्रोल में रहेगा। SPG टीम पहली बार यहां 15 दिन पहले, लगभग 9 या 10 नवंबर को आएगी। टीम इवेंट के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करेगी और मुख्य कार्यक्रम से सात दिन पहले जगह का कंट्रोल लेने से पहले ज़रूरी बदलाव करेगी।

फूलो से सजाया जा रहा पूरा मंदिर परिसर

मिली जानकारी के अनुसार, पूरे परिसर को सजाने के लिए 20 क्विंटल से ज़्यादा फूल मंगवाए जा रहे हैं। शुभ प्रतीक भी सजावट की शोभा बढ़ाएंगे। पूरे मंदिर परिसर में खास लाइटिंग का इंतज़ाम किया जाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां ​​भी हाई अलर्ट पर हैं। मंदिर परिसर की सफाई, पॉलिशिंग और सजावट में तीन हजार से ज़्यादा कारीगर, इंजीनियर और मजदूर लगे हुए हैं। मार्बल के फर्श की पॉलिशिंग, खंभों की कलात्मक सफाई और गर्भगृह के चारों ओर सजावट का काम पूरा हो रहा है। बाहरी घेरे के आंगन को मार्बल के पत्थरों से सजाने का काम भी आखिरी स्टेज पर पहुंच गया है। परिसर से मलबा हटाने का काम भी आखिरी स्टेज में है।

PM मोदी राम मंदिर में साढ़े तीन घंटे

राम मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। 25 नवंबर को झंडा फहराने की सेरेमनी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 190 फीट ऊंचे राम मंदिर पर झंडा फहराएंगे। पूरा कार्यक्रम तीन से साढ़े तीन घंटे तक चलेगा। यह बात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा कि झंडा फहराने की सेरेमनी की जिम्मेदारी भारतीय सेना को दी गई है। झंडा फहराने की सेरेमनी की रोज़ाना रिहर्सल की जा रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से लगभग छह हज़ार मेहमानों की लिस्ट तैयार की गई है। इस लिस्ट में बिजनेसमैन, सोशल वर्कर, गांव के मुखिया और अलग-अलग जाति, समुदाय और उप-जाति के लोग शामिल हैं।

ये भी पढ़े- UP News: स्कूटी सवार का कटा लाखों का जुर्माना, ट्रैफिक पुलिस मचा हड़कंप

और खबरें

ताजा खबर