Friday, July 11, 2025

Jyoti Malhotra Youtuber: ज्योति मल्होत्रा की डायरी से मिला पाकिस्तान का राज?

Share

Jyoti Malhotra Youtuber: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार है। वहीं एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे है। बता दें कि ज्योति मल्होत्रा की एक डायरी मिली है जिसे पता चलता है कि ज्योति का झुकाव पाकिस्तान की तरफ था। पाकिस्तान जाने से लेकर आने तक जो भी अनुभव हुआ उसे उस डायरी में उन्होंने साझा किया।

जानिए क्या लिखा डायरी में

ज्योति ने डायरी में लिखा कि पाक से 10 दिन का सफर तय करके आज आ गई हूं। पाक की आवाम से काफी महोब्बत मिली। धूमने के लिए मिला दो दिन का वक्त काफी कम था।

आगे लिखा था कि सरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी, पर दिलों में जो गिले शिकवे है वो मिट जाएं। हम सब एक है, एक ही मिट्टी के हैं। रिक्वेस्ट है कि पाक गवर्नमेंट इंडियंस के लिए और भी गुरुद्वारे और मंदिरों के रास्ते खोले, सहूलियत पैदा करे कि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं। पाकिस्तान के बारे में बस जितना कहो उतना कम है क्रेजी एंड कलरफुल।

जासूसी से जुड़ा ज्योती मल्होत्रा का नाम

हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर पाक की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि हिसार पुलिस ने 17 मई को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जिसके बाद उन्हें पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।

कब गई थी पाकिस्तान

पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि उसने साल 2023 में कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा हासिल कर पाक की यात्रा के लिए गई थी। वहीं ज्योति की मुलाकात पाक उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम-उर्फ दानिश से हुई थी।

ये भी पढ़ें- http://Jyoti Malhotra Youtuber: पिता ने कहा मेरी बेटी ‘दुश्मन देश पाक की जासूस’ नहीं


और खबरें

ताजा खबर