Yoga Diwas: आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स योग डे कार्यक्रम में पहुंचे। इस प्रोग्राम में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी इस प्रोग्राम में शिरकता की। जहां से उनके कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसमें से एक में एक्ट्रेस अपनी टीम की एक महिला से जूते खुलवाती हुई नजर आई। जिसके बाद ही यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई।
क्यों ट्रोल हुई नुसरत
मुंबई में योगा दिवस पर एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें कई बड़े स्टार्स पहुंचे। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नुसरत योग करने के लिए जूते उतारती हुई नजर आ रही है। जुते एक्ट्रेस ने अपनी टीम की महिला से खुलवाए बस यही बात यूजर्स को न गवार गुजरी और सोशल मीडिया में एक्ट्रेस की क्लास लगा दी।

ये भी पढ़ें- International yoga Diwash 2025: भगवान का वरदान है महिलाओं के लिए ये योगासन
यूं लगाई नुसरत भरूचा की क्लास
वीडियो में एक यूजर ने लिखा कि, फेम सिर चढ़ गया है। मैडम को योगा करनी है पर जूते लेस के लिए एक लोग चाहिए। वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा, इनके खुद के हाथ नहीं है क्या। वहीं तीसरे ने लिखा कि, किसी और से अपना जूता क्यों उतारना पड़ता है, वो खुद भी उतार सकती हैं अगर वो इतनी फिट है तो…
नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा आखिरी बार फिल्म छोरी 2 में नजर आई थी। बता दें कि ये एक हॉरर फिल्म थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सोहा अली खान भी अहम किरदार में थी।
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection: बॉक्स ऑफिस किया धमाल, तोड़े इतने रिकॉर्ड