World’s most strange Festivals: दुनिया भर में कुछ त्योहार ऐसे होते हैं जो बिल्कुल अलग और अजीब लगते हैं। इन त्योहारों में केवल उत्सव ही नहीं बल्कि संस्कृति और परंपराओं के रंग भी देखने को मिलते हैं। आइए, जानते हैं दुनिया के कुछ सबसे अनोखे त्योहार और उत्सव के बारे में।
Boreyong Mud festival, Seoul

आप सब ने फिल्म “जिंदगी न मिलेगी दोबारा” में टमाटिनो फेस्टिवल वाला सीन तो देखा ही होगा लेकिन ऐसा ही एक फेस्टिवल साउथ कोरिया के छोटे से बोरियोंग गांव में जुलाई के महीने में बड़े जोर शोर से मनाया जाता हैं। साथ ही इस फेस्टिवल में टमैटो की जगह मड का प्रयोग किया जाता है जो इसे अजीब और अनोखा बनाता है। यह फेस्टिवल पूरे 10 दिन तक चलता है, जिसमें हर दिन अलग-अलग एक्टिविटीज कराई जाती है जैसे-मड स्कीइंग, मडपूल, मडस्लाइड्स इत्यादि। यह फेस्टिवल दुनिया भर में लोगों के बीच इसलिए लोकप्रिय मन जाता है , क्योंकि यहां की मड नेचुरल मिनिरल्स और न्यूट्रियंट से भरपूर है जो त्वचा के लिए अच्छी मानी जाती है। इसलिए आप भी नेक्स्ट साल जरूर जाए अजीब सा मड फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के लिए।
The Battle of Wine, Spain

भारत में जैसे रंगों की होली खेली जाती है, वैसे ही स्पेन में होली एक ट्विस्ट के साथ खेली जाती है। वह ट्विस्ट यह है की यहां के लोग रंगों की जगह वाइन को फेंक कर होली खेला करते है, ठीक उसी प्रकार जैसे टमाटिनो फेस्टिवल में टमाटर को एक दूसरे पे फेंका जाता है। इस में लोग सुंदर से व्हाइट कलर के कपड़े के साथ लाल रंग का रुमाल गले में पहनकर आते है और कही लिटर बीयर पीते और फेंकते है। बीयर लवर के लिए यह फेस्टिवल एक दम सही विकल्प हो सकता है।
Baby jumping Festival ,Spain

स्पेन वैसे तो बहुत से विचित्र फेस्टिवल के लिए फेमस है उन्हीं में से एक फेस्टिवल जो 17वी शताब्दी से मनाया जा रहा है -बेबी जंपिंग फेस्टिवल।यह फेस्टिवल स्पेन के कैस्टलो में मनाया जाता है इस के अलावा इस में बहुत से पुरुष डेविल की ड्रेस में आकर नवजात बच्चों के ऊपर से कूदते है, इस के बाद सभी बच्चों को शुद्ध करने के लिए रोस वॉटर से नहलाया भी जाता है। क्योंकि ऐसा लोगों का मानना है कि, यह नवजात बच्चों को बुरी नजर से बचाने में मदद करता है।
Wife carrying Championships, England

यह अनोखा और विचित्र फेस्टिवल इंग्लैंड में मनाया जाता है, जिसमें भाग लेने वाले सभी पुरुष को अपनी वाइफ को उठा के दौड़ना होता है हालांकि यह खेल इतना आसान भी नहीं होता क्योंकि इस बीच बहुत सारे obstacles को पार करना होता है। इस प्रतियोगिता की मजेदार बात ये है कि, आप किसी दूसरे की भी वाइफ को लेकर दौड़ सकते है। प्रतियोगिता के अंत में जीतने वाले को अपनी बीवी के वजन के बराबर बीयर पुरस्कार के रूप दी जाती है।
Hair freezing Contest, Canada

वैसे तो आपने अनेकों हेयर स्टाइल के कांटेस्ट देखेंगे होंगे लेकिन ऐसा ही एक फेस्टिवल कैनेडा के यूकोन शहर में फेब्रुअरी और मार्च के महीने में मनाया जाता है। कैनेडा में ज्यादा सर्दी होने के कारण वहां का टेंपरेचर माइनस में चले जाता है जिस के कारण वहां के लोग ताहिनी पूल में जाकर अपने बाल को गिला कर के माइनस डिग्री में फ्रिज होने का इंतजार करते है। उस के बाद हमें यूनिक से हेर स्टाइल देखने को मिलते है, जिसका विजेता मार्च के महीने में घोषित किया जाता है।
यह भी पढ़ें:Fish Rain: आसमान से गिर सकती हैं मछलियां! ये 3 अजीब मौसम की घटनाएं चौंका देंगी आपको!

