Waqf Bill: वक्फ कानून के खिलाफ एक बार फिर हिंसा भड़की है। बता दें कि ये हिस्सा पश्चिम बंगाल में भड़की है। दक्षिण 24 परगणा के भांगड़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने के साथ-साथ जमकर तोड़फोड़ किया। यहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
बीते कुछ दिनों से वक्फ कानून के विरोध में पंश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमे शामिल होने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका था। जिसके चलते प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे। साथ ही पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया था।

हिंसा पर पश्चिम बंगाल के सीपीआई राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा, “काफी मशक्कत के बाद मैं उस जगह पर पहुंच पाया जहां सारी हिंसा हुई और लोग मारे गए। पूरा गांव जला दिया गया, तबाह कर दिया गया, लूट लिया गया, वहां कोई भी पुलिसकर्मी या फिर दमखल गाड़ियां नहीं थी।”
बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मालदा के एक स्लूल में स्थापित राहत शिविर का दौरा किया, जहां वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में कथित हमलों के बाद मुर्शिदाबाद के कई परिवारों ने शरण ली है।
ये भी पढ़ें-waqf bill: अखिलेश को आई सेना की जमीनों की याद, सोनिया बोली सरकार ने जबरन कराया बिल पास