Wednesday, September 3, 2025

Virat Kohli: अनुष्का से पहले इस एक्ट्रेस को विराट करते थे डेट

Share

Virat Kohli: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी में से एक है। तो वहीं अनुष्का से पहले उनका नाम कई हसीनाओं से जुड़ा। साथ ही इस ब्राजीलियन एक्ट्रेस ने दावा किया था कि उन्होंंने क्रिकेटर को डेट किया है।

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ब्राजीलियन एक्ट्रेस इजाबेल लीड हैं। आइए जानते हैं अब क्या कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, इजाबेल लीट अपने परिवार के संग दोहा, कतर में रहती हैं। एक्ट्रेस ने शादी कर ली है। इनके दो बच्चे भी है। एक्ट्रेस को लीट को वर्ल्ड टूर करना बेहद पंसद है। वे मॉडलिंग भी करती है और अब वे पर्सनल प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। Virat Kohli ने अनुष्का शर्मा संग शादी से पहले दो साल तक इजाबेल लीट को डेट किया था।

इन दोनों की मुलाकात सिंगापुर में हुई थी, जहां साथ में एक शूट किया था। इजाबेल लीट को आमिर खान की फिल्म तलाश में देखा जा चुका है। इजाबेल पुरानी जींस और सिक्सटीन जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस को गुरु को रंधावा के साथ लाहौर से खूब पॉपुलैरिटी मिली।

ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan: क्या करते हैं अभिताभ बच्चन के दमाद, हैरान हो जाएंगे कमाई जानकर

और खबरें

ताजा खबर