Vidhansabha news:संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत करते हुए बताया कि 2025-26 के 8 लाख 8 हजार करोड़ का मूल बजट था। अब 24 हजार 496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट है।
इसमें राजस्व लेखा का व्यय 18 हजार 379.30 करोड़ रुपये तथा पूंजी लेखा का व्यय 6 हजार 127.68 करोड़ रुपये हैं। इसमें विशेष रूप से इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, पावर सेक्टर, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सेक्टर, नगर विकास, टेक्निकल शिक्षा, वीमेन चाइल्ड वेलफेयर, मेडिकल शिक्षा और गन्ना एवं चीनी मिल पर फोकस किया गया है।
ये भी पढ़ें-up cm yogi: विधानसभा में कोडिन पर सीएम योगी का जवाब

