Tuesday, August 5, 2025

Vastu Tips: किस्मत नहीं दे रही साथ, अपनाएं ये अचूक उपाय, मिलेगा पक्का समाधान

Share

Vastu tips: वास्तुशास्त्र में अनेक ऐसे उपाय छुपें हुए है जिसके उपाय से लोगो की किस्मत चमकती जाती है। धन का लाभा होता हैं। धन से संबंधित समस्याओं से लेकर वास्तु दोष का अचूक उपाय मौजूद है। आइए जानते हैं क्या है इसके उपाय…

इन चार उपायों से दूर होगी बदकिस्मती

सबसे पहला उपाय है कि अगर आपको डरावने सपने आते है तो काले कपड़े मेंं फिटकरी बांधकर तकिए के नीचे रखने से डरावने सपने आना बंद हो जाता है।

बच्चों को कई बार बुरी नजर लग जाए तो उनके सिर से फिटकरी को 7 बार घुमाकर आग में जला देना चाहिए। ऐसा करने से बुरी एनर्जी से खतरा कम हो जाता हैं।

घर की नाकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर लटका दें इससे सारी नाकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएंगी।

अगर आपके जीवन में आर्थिक तंगी या कर्ज चल रहा है तो उन्हें बुधवार के दिन पान के पत्तों पर सिंदूर का टीका लगाकर पत्ते को धागे से लपेट कर पीपल के पेड़ के नीचे दबा देना है। इस उपाय को करने से कर्जा खत्म होते चला जाता है।

इसके साथ ही दुकान में फिटकरी काले कपड़े में बांधकर लटकने से व्यापार में बढ़ावा होता है।

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर इन राशियों को मिलेगा अपार धन

और खबरें

ताजा खबर