Friday, July 11, 2025

Vastu Tips: बिजनेस में आप भी चाहते है दिन दो दुनी रात चौगुनी उन्नती ,तो अपनाएं ये टिप्स

Share

Vastu Tips: आज के समय में लोग बिजनेस में अच्छा मुनाफा चाहते है। दिन दो दुनी रात चौगुनी उन्नती चाहते हैं। तो आपके लिए ये वास्तु टिप्स काफी फायदेमंद हो साबित हो सकती है। बस कैश काउंटर से जुड़े कुछ बदलाव करें।

ऐसे करें दुकान का निर्माण

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दुकान या जिस जगह बिजनेस करते हैं। तो दक्षिण-पश्चिम स्थान की सतह और चारदीवार को तोड़ा ऊंचा रखना चाहिए। ऐसा करने से व्यापार में रुकावट नहीं आती है। और पॉजिटिव वाइब आती है।

कैश काउंटर के लिए ये दिशा है काफी शुभ

बता दें कि मध्य उत्तर को कुबेर का स्थान माना जाता है। इसी स्थान पर दुकान का कैश काउंटर बनाया जा सकता है। साथ ही कैंश काउंटर का मुंह उत्तर या ईशान की तरफ होना चाहिए ये दिशा बहुत शुभ मानी जाती है।

ऐसा होना चाहिए कैश काउंटर

कैश काउंटर वर्गाकार या आयातकार का होना चाहिए ऐसे आकार का कैंश काउंटर धन की वर्षा करता रहता है। आप पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए कैश काउंटर को उत्तर दिशा से ईशान तक कही भी बना सकते है।

ऐसे रखें कैश काउंटर

इसे सभी सामानों के काउंटर से ऊपर रखना चाहिए। ध्यान रहे इसे खोलते और बंद करते हुए किसी भी तरह की आवाज नहीं आनी चाहिए। अगर आपके कैश काउंटर से आवाज आती है। तो दरिद्रता का वास होता है।

ऐसा रखें माहौल

बिजनेस करने वाली जगहों पर कभी भी दुखी, रोते हुए आंख बंद किए गए लोगों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इसके साथ ही कभी भी कैश काउंटर के पास गंदगी,धूल न हो। इससे अलक्ष्मी का वास होता हैं।

ये भी पढ़ें- Bank Holiday: जून में बैंक कर्मचारियों की बल्लें-बल्लें

और खबरें

ताजा खबर