Friday, July 11, 2025

Vaibhav Suryavanshi: IPL में शानदार पारी खेलने के बाद वैभव ने लगाया पिता को कॉल, उन्होंने कहा…

Share

Vaibhav Survvanshi: इस साल IPL में एक ऐसा खिलाड़ी उभर के सामने आया जिसने न केवल माता-पिता को गर्व महसूस कराया बल्कि पूरे देश को उस पर गर्व है। आज चारों तरफ वैभव सूर्यवंशी की चर्चा हो रही है।

राजस्थान रॉयल्स में शामिल 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को 101 रनों की बेहतरी पारी खेल के रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चौकों-छक्कों से सबको ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले वैभव ने मैच के बाद पिता को वीडियो कॉल किया। जिसके बाद पिता ने राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट को भी क्रेडिट दिया।

बता दें कि 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा था, ये शतक आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा शतक है। साथ ही वैभव के पिता ने कहा कि “शतक मारकर टीम को जीत दिलाया। उनकी इस शानदार पारी के लिए हम बेहद खुश है। पूरा बिहार, इलाका और देश खुश है”।

वैभव के पिता ने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ सपोर्ट स्टाफ और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी को उन्होंने धन्यवाद दिया।

बता दें कि 14 साल के के वैभव सूर्ववंशी का ये आईपीएल में तीसरा मैच था। वैभव को राजस्थान ने ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं अपने डेब्यू मैच में 34 रन और दूसरे मैच में 16 रन बना कर आउट हो गए थे। लेकिन तीसरे मैच में अपने बल्ले का जादू चलाते हुए 101 रनों की इतिहास रचने वाली पारी खेली

ये भी पढ़ें- IPL 2025: जानें पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस स्थान पर?

और खबरें

ताजा खबर