Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हदसा। बता दें कि गंगोत्री के पास हर्षिल में बादल फटा है। बादल फटने से खीर गंगा में फ्लैश फ्लड हुआ जिसकी चपेट में धराली गांव आ गया है। इतना ही नहीं इस बाढ़ में कई होटल पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। इसकी चपेट में कई लोग लापता होने की आशंका हैं। हादसे से अब तक 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।आइए जानते है कहां स्थित है तो धराली गांव जहां अचानक बाद फटने के कारण गांव में तबाही मच गई।

ये घाटी गंगोत्री की यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए एक अहम पड़ाव है। यह समुद्र तल से 9,005 फीट 2,745 की ऊंचाई पर स्थित है, और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। वहीं धराली हर्षिल और गंगोत्री के बीच में स्थित है। ये हर्षिल से 7 किमी दूर है। वहीं, धराली जिला सीएम उत्तरकाशी से 79 किमी की दूरी पर स्थित है।

बाढ़ के कारण साथ आया मलबा नजर आ रहा है। लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे है। फिलहाल NDRF, SDRF की आर्मी रेस्कू ऑपरेशन में जुट गई है। इस हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता रेस्क्यू ऑपरेशन का हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जाए।
ये भी पढ़ें- Satyapal malik: पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन,79 वर्ष में ली अंतिम सांस