Utter Pradesh: औरेया में पुलिस ने गौ तस्करों पर बड़ी कार्यवाई की हैं। बिधूना कोतवाली पुलिस और एरवा कटरा थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहो से 16 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई ने लगभग 48 गौवंश को मुक्त कर दिया और उन्हें गौशाला भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस कानूनी कार्वाई कर रही हैं।
पुलिस के मुताबिक, 6 सितंबर की रात में बिधूना कोतवाली क्षेत्र में एक बंद कंटेनर पलट गया. जिससे करीब 14 गायों की मौत हो गई और कई गाय घायल भी हो गई, इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

कार्रवाई के दौरान रघुवीर बंजारा निवासी राजस्थान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली के कारण आरोपी रघुवीर बंजारा को पैर में गोली लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
कब्जे में पुलिस ने सभी गौवंश को ले लिया और उन्हें मुक्त कराया, यह लोग सड़क पर छुट्टा घूम रहे गौवंशो को एक्कठ्ठा करके दूसरे राज्यों में ले जाने की योजना थी। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- Stambheshwar Mahadev Temple: समुद्र की गोद में समा जाता है, भारत का ये मंदिर

