Sunday, October 26, 2025

Uttar Pradesh News: इस नवरात्रि महोबा महिलाओं ने नारी शक्ति का दिया संदेश

Share

Uttar Pradesh News: बुंदेलखंड के महोबा में इस नवरात्रि पर एक अलग ही गरबा रास देखने को मिला। जहां करीब 500 महिलाओं और लड़कियों ने तलवारें लेकर गरबा रास किया हैं। यहां कार्यक्रम मां चंद्रिका उत्सव समिति द्वारा आयोजित कि गई थी इस गरबा का मकसद महिलाओं की आत्मविश्वास, जागरूकता और नारी शक्ति को बढ़ावा देना था। आइए जातें है पूरी खबर…

इस कार्यक्रम की शुरूआत

मिली जानकारी के अनुसार इस गरबा रास की शुरूआत पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने दीप को जलाकर किया। रगं -बिरंगा पांरपारिक गुजराती घाघरा चोली में सजी महिलाएं ढोल-नगाड़ों की थाप पर गरबा रास करते हुए हाथों में तलवारें लहरा रही थीं। यह मां दुर्गा की आराधना के साथ-साथ महिलाओं की वीरता का प्रतीक बन गया। आयोजन समिति की राखी रावत ने कहा कि इस विशेष गरबा का उद्देश्य महिलाओं की शक्ति का संदेश देना है। उन्होंने बताया कि महिलाएं किसी से काम नहीं हैं बल्कि वो मां काली बनकर अपनी सुरक्षा और सम्मान की रक्षा स्वयं कर सकती हैं।

रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा

कार्यक्रम में भाग ले रही एक महिला ने कहा कि वे रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेकर यह गरबा रास कर रही हैं जिस तरह से अपने सम्मान और स्वाभिमान के लिए रानी लक्ष्मीबाई ने तलवार को उठा लिया था वैसे ही समय आने पर हम भी तलवार उठाने से नहीं हिचकेंगे। इस गरबा रास को मिशन शक्ति 5.0 का नाम दिया गया हैं। यह गरबा रास महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने का प्रयास है।

मिशन 5.0

उत्तर प्रदेश की सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति 5.0 (Mission Shakti) अभियान की शुरुआत की है। मिशन शक्ति का मुख्य मकसद महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस अभियान के माध्यम से सरकार महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है और उन्हें समाज में समान स्थान दिलाने का प्रयासरत कर रही हैं। ये गरबा रास भी एक छोटी सी पहल हैं।

ये भी पढ़े-Sonbhahra News: पुलिस ने किया 25 हजार इनामी दो बदमाशों का एनकाउंटर

और खबरें

ताजा खबर