UPCMYOGI:गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनता दरबार में लोगों की समस्याएँ सुनीं। करीब 200 लोग अपनी परेशानियाँ लेकर पहुंचे थे।
सीएम योगी ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को सरकारी आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी, ताकि किसी को पैसों की कमी से इलाज न रुकना पड़े।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हर जरूरतमंद मरीज का इलाज उच्चीकृत अस्पतालों में तुरंत करवाया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
ये भी पढ़ें- UP News: महिला कांस्टेबल को जबरन रंग लगाने के आरोप में तीन कांस्टेबल सस्पेंड, केस दर्ज

