Saturday, September 6, 2025

Up Teacher: शिक्षक के पदों पर आई बंपर भर्ती, भरें फार्म, नहीं तो जल्द निकल जाएंगी आखिरी तारिख

Share

Up Teacher: सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सात साल के बाद एक बार फिर राज्य में एलटीग्रेड सहायक अध्यापकों की भर्ती का रास्ता खुल गया हैं। इस बार 7466 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि 28 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और इसके साथ ही विस्तृत अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दी जाएगी। यह पहली प्रक्रिया है जब यह भर्ती प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगी।

इतने साल बाद आई भर्ती

यूपीपीएससी एर बार फिर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन राजकीय इंटर कॉलेज में एलटी ग्रेड शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहे है। इस बार भंपर भर्तियां नियुक्त की जाएगी, यहां कुल 7466 पदों पर नियुक्तियां प्रस्तावित हैं,जिनमें 4860 पद पुरुष वर्ग के लिए 2525 पद महिला वर्ग के लिए और 81 पद दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत शामिल हैं। ये प्रक्रिया लगभग 7 साल बाद आ रही है इसलिए ये बेहद खास मानी जारी है। जिससे हजारों अभ्यार्थियों को शिक्षक बनने की नई उम्मीद जगी हैं।

जानें कब से शुरू होगें आवेदन

इसके आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से होगी, आयोग की वेबसाइट है https://uppsc.up.nic.in पर आवेदन से सभी बारीक जानकारी उपल्बध होगें। जैसे- परीक्षा का पैर्टन, पाठ्यक्रम, आरक्षण, आयु में छूट।

ऐसे है प्रवधान की प्रक्रिया

आयु सीमा की बात करें तो अभ्यार्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। यानी की जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले या 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। इसके बाद के उम्मीदवार इस भर्ती में पात्र नहीं होंगे। इस प्रक्रिया में योग्य अभ्यार्थी का ही चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-Teacher: आपका टीचर बनने का है सपना, युवाओं के लिए बड़ी खबर

और खबरें

ताजा खबर