Saturday, September 6, 2025

UP: ऑनलाइन चैटिंग एप से दोस्ती कर लूट, चार आरोपी गिरफ्तार

Share

UP: कासगंज जिले में पुलिस ने ऑनलाइन चैटिंग एप के जरिए ठगी और लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है। थाना गंजडुंडवारा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार, दो अवैध तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, छह हजार रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

ये भी पढ़े- Baaghi 4: टाइगर का खूंखार एक्शन देख दहल जाएगे फैंस का दिल

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पीड़ित की मुलाकात ऑनलाइन चैटिंग एप के जरिए दो युवकों से हुई थी। इसके बाद उसी दोस्ती का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुबैर, अनस, वसीम और जैबुल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Maharajganj: शिक्षक की विवादित टिप्पणी से विभाग में तनाव, महिला कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग की

और खबरें

ताजा खबर