Sunday, October 26, 2025

UP News: बसपा की रैली से क्यों परेशान अखिलेश यादव- बृजभूषण शरण सिंह

Share

UP News: पूर्व भजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कानपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। मायावती की रैली पर अखिलेश के तंज का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बसपा की रैली से किसी को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षत्रिय महासभा में समाज निर्माण में क्षत्रिय समाज के योगदान की भी सराहना की। आइए जानते हैं पूरी खबर…

महत्वपूर्ण योगदान हैं क्षत्रिय समाज का

उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सतयुग से लेकर कलियुग तक क्षत्रिय समाज का योगदान निर्विवाद था, है और रहेगा। बहुजन समाज पार्टी की रैली पर अखिलेश यादव की टिप्पणियों के बारे में उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ विरोध की बात करेंगे। अखिलेश यादव को बसपा की रैली से परेशान नहीं होना चाहिए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि अखिलेश यादव क्यों परेशान हैं। विपक्षी दलों को भारतीय जनता पार्टी के अलावा कुछ दिखाई ही नहीं देता।”

कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

कानपुर में आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में भारी उत्साह देखने को मिला। पूर्व सांसद के आगमन पर तरह-तरह के नारे लगाए गए। कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह था। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मंच पर भी पहुंच गए। इससे नाराज बृजभूषण सिंह ने ऐलान किया, अगर आप अराजकता फैलाएंगे, तो मैं खुद ही उठकर चला जाऊंगा। बड़ी मुश्किल से कार्यकर्ताओं को मंच से हटाया गया। इसके बाद माहौल शांत हुआ।

विपक्षी दलों का काम विरोध करना हैं

बृजभूषण शरण सिंह रविवार को क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने कानपुर पहुंचे। उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा, सत्ययुग से लेकर कलियुग तक, क्षत्रिय समाज ने राष्ट्र और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह आगे भी जारी रहेगी।

मायावती की रैली को लेकर पूर्व भाजपा सांसद ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों का काम विरोध करना होता है। बसपा की अपनी रैली थी और इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्हें समझना चाहिए कि राजनीति में हर दल को अपनी बात रखने का अधिकार है। बहरहाल, हमें तो बस भारतीय जनता पार्टी ही नजर आती है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने 2017 में सरकार बनाई थी और आगे भी सरकार बनाएगी।

ये भी पढ़े-UP News: कैसरगंज में छाया भेड़ियों का आतंक, 24 घंटे में कई लोगों पर किया हमला

और खबरें

ताजा खबर