UP News: खाद की कमी, ब्लैक मार्केटिंग और अनियमित वितरण से परेशान किसानों को जल्द ही राहत मिलेगी। कृषि विभाग ने खाद वितरण में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए L-1 PoS मशीन का नया वर्जन 3.3.1 लागू किया है। इस वर्जन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जैसे ही कोई किसान अपना अंगूठा लगाएगा, मशीन उसकी जमीन और साल भर में खरीदे गए खाद का पूरा रिकॉर्ड दिखाएगी। अगर किसी किसान ने अपनी जमीन की सीमा से ज़्यादा खाद खरीदी है, तो इसका तुरंत पता चल जाएगा। इससे न केवल ब्लैक मार्केटिंग रुकेगी बल्कि यह भी पक्का होगा कि किसानों को अपनी जरूरत के हिसाब से सही मात्रा में खाद आसानी से मिल सके।
नया सिस्टम TMS सर्वर से ऑपरेट
नया सिस्टम TMS सर्वर से ऑपरेट होगा और इसमें जियो-फेंसिंग भी जोड़ी गई है। इसका मतलब है कि POS मशीन अब सिर्फ उसी दुकान से ऑपरेट होगी जिसके लिए वह रजिस्टर्ड है। मशीन चालू करते ही पॉइंट ऑफ सेल का लैटिट्यूड और लॉन्गिट्यूड (लोकेशन) अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगा।
इससे मोबाइल मशीनों का इस्तेमाल करके गैर-कानूनी फर्टिलाइजर ट्रांसपोर्टेशन और गलत कामों पर पूरी तरह रोक लगेगी। डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चर ऑफिसर उमेश कुमार ने सभी होलसेल और रिटेल सेलर्स को इस अपडेटेड वर्जन का इस्तेमाल करके फर्टिलाइज़र बेचने के निर्देश दिए हैं। नया वर्जन फर्टिलाइजर बेचने का समय भी अपने आप सेट कर देता है। रात 8 बजे के बाद कोई भी फर्टिलाइजर बेचने पर एक्शन लिया जाएगा। इससे देर रात होने वाली गैर-कानूनी बिक्री पर रोक लगेगी।
जिले में खाद का काफ़ी स्टॉक
किसानों को उनकी जरूरतों के हिसाब से सही खाद देने के लिए जिले में खाद का काफ़ी स्टॉक है। हाल ही में, नंदगंज रैक पॉइंट पर 2,450 मीट्रिक टन यूरिया आया, जिसमें से 1,000 मीट्रिक टन कोऑपरेटिव सोसाइटियों को और बाकी प्राइवेट बिक्री केंद्रों को भेजा गया। जिले में कुल 26,610 मीट्रिक टन यूरिया, 8,821 मीट्रिक टन DAP, 7,203 मीट्रिक टन NPK, 3,348 मीट्रिक टन SSP और 440 मीट्रिक टन पोटाश मौजूद है। सप्लाई भी रेगुलर जारी है।
किसान बेवजह संग्रह से बचें
विभाग ने किसानों से DAP की बेवजह संग्रह से बचने और सब्जियों, केले और दूसरी फसलों में TSP, NPK, नैनो DAP और नैनो यूरिया का इस्तेमाल बढ़ाने की अपील की है। नैनो DAP से बीज का ट्रीटमेंट करने से दानेदार DAP की जरूरत लगभग 50 प्रतिशत कम हो जाती है, जिससे लागत कम होती है और पैदावार बेहतर होती है।
ये भी पढे़ं-Ayodhya News: भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव आज अयोध्या पहुंचे

