Sunday, October 26, 2025

UP News: लखनऊ में लोगों का किया जा रहा था धर्म परिवर्तन, धर्मांतरण गिरोह का हुआ पर्दाफाश

Share

UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ में धर्म परिवर्तन को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया हैं। लखनऊ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। जिसके पास से धार्मिक किताबें और अन्य सामान मिले हैं। बताया जा रहा हैं कि आरोपी अनुसूचित जाति के लोगों को प्रलोभन देकर उनको ईसाई धर्म परिवर्तन करता था। आइए देखते हैं क्या हैं पूरा मामला…

दो साल से कर रहा था धर्म परिवर्तन

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रविवार को इस गिरोह के मास्टमाइंड मलखान को हुलासखेड़ा रोड से धर दबोचा है। पुलिस की जांच में सामने आया कि ये आरोपी इस धंधे में पिछले दो साल से धर्म परिवर्तन कर रहा था और अब तक 10 से 15 लोगों का ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन करा चुका है। ये लोगों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराता था। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसमें अन्य भी खुलासे हो सकते हैं।

घर को बना रखा था चर्च

पुलिस के अनुसार मलखान ने अपने खेत वाले घर में हाॅल बनवाकर उसे चर्च के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। जहां वह हर रविवार और गुरुवार को चंगाई सभा आयोजित करता था। जिसमें गरीब और अनुसूचित जाति के महिलाओं बच्चों की बीमारी ठीक करना, चमत्कार और पैसों का लालच देकर इकट्ठा करता था। आरोप है कि इन सभाओं में वह लोगों को बहला-फुसलाकर ईसाई दीक्षा दिलवाता और धर्मांतरण कराता था। मलखान यीशू चंगाई सभा नाम से एक वॉट्सऐप ग्रुप चलाता था, जिसमें खासकर अनुसूचित वर्ग के लोगों को जोड़ा गया है। जिसमें वह अनेक भोले-भाले अनुसूचित जाति के महिलाओं-बच्चों को इकट्ठा कर उन्हें प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराया गया है

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि इस आरोपी के पास से दो किताब बाइबिल के सिद्धान्त और प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस की जांच चल रही हैं और डीसीपी साउथ ने कहा कि आरोपी के नेटवर्क, फंडिंग और धर्मांतरण के शिकार हुए लोगों की पहचान कर मामले की गहराई से जांच जारी है। इस कार्रवाई में शामिल निगोहां थाना पुलिस टीम को निपुण अग्रवाल ने 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की हैं। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम 2021 कनून के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं।

ये भी पढ़े-UP Crime News: काॅस्मेटिक दुकानदार ने कई लड़कियों से की अश्लीलता, परिचितों से संबंध बनाने के लिए करता था ब्लैकमेल

    और खबरें

    ताजा खबर