Monday, January 26, 2026

UP News: लखनऊ के व्यापारी से ठगे 60 लाख रुपये, टेलीग्राम पर जालसाजों ने फंसाया

Share

UP News: लखनऊ में साइबर जालसाजों ने एक व्यापारी को टेलीग्राम के जरिए क्रिप्टो ट्रेडिंग का लालच देकर ₹60 लाख ठग लिए। उन्होंने मुनाफे का वादा करके उसे इन्वेस्ट करने का लालच दिया, फिर टैक्स के नाम पर और पैसे मांगे। मना करने पर उसे ग्रुप से निकाल दिया। पीड़ित ने विकासनगर थाने में केस दर्ज कराया है और पुलिस जांच कर रही है। आइए जानतें हैं पूरी खबर…

धोखाधड़ी में फासे अनिल कुमार द्विवेदी

साइबर जालसाजों ने एक व्यापारी को टेलीग्राम के जरिए क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर ₹60 लाख ठग लिए। मुनाफ़ा देखकर जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो टैक्स के नाम पर पैसे ट्रांसफर कर लिए। मना करने पर उसे ग्रुप से निकाल दिया। शक होने पर व्यापारी ने जांच की तो धोखाधड़ी का पता चला। विकासनगर थाने में केस दर्ज कराया गया है। स्टेशन हाउस ऑफिसर आलोक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

टेलीग्राम पर मुनाफे का वादा करके दिया लालच

मिली जानकारी के अनुसार, विकासनगर सेक्टर 5 के रहने वाले अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि 5 जून को उन्हें टेलीग्राम पर JUGVJRG ID से एक मैसेज मिला। मैसेज में क्रिप्टो ट्रेडिंग का जिक्र था। संपर्क करने पर, जालसाज ने उन्हें ट्रेडिंग से मुनाफे का वादा करके लालच दिया। फिर उन्हें Google Equitas 917 ग्रुप में जोड़ा गया। उन्हें ग्रुप पर दूसरी IDs का इस्तेमाल करके इन्वेस्ट करने के लिए भी बढ़ावा दिया गया।

शुरू में, पीड़ित ने थोड़ी रकम इन्वेस्ट की और मुनाफा कमाया। इसके बाद, पीड़ित अनिल कुमार ने अपने चार बैंक अकाउंट से क्रिप्टो में ₹60 लाख इन्वेस्ट किए। जब ​​लिंक के जरिए भेजे गए ऐप पर ₹65 लाख का मुनाफ़ा दिखा, तो पीड़ित ने पैसे निकालने की रिक्वेस्ट की।

थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज

उनसे टैक्स के तौर पर ₹5 लाख देने को कहा गया। जब पीड़ित ने और पैसे जमा करने में असमर्थता जताई, तो उन्हें ब्लॉक कर दिया गया। इस बीच, 13 नवंबर को जालसाज ने उनसे इंस्टाग्राम और WhatsApp पर संपर्क किया और ₹36 लाख रिफंड के बदले ₹80,000 मांगे। ठगे जाने का एहसास होने पर, पीड़ित अनिल कुमार द्विवेदी ने विकासनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें- Air pollution in Delhi NCR UP: प्रदूषण पर एक्शन… नोएडा-गाजियाबाद में डीजल ऑटो बैन, यूपी के इन जिलों में भी लगेगा बैन

और खबरें

ताजा खबर