UP News: कोडीन वाली फेंसेडिल कफ सिरप की सप्लाई में बर्खास्त STF कांस्टेबल आलोक प्रताप सिंह का नाम सामने आया है। STF आलोक की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक उसे पकड़ नहीं पाई है। सूत्रों का कहना है कि STF ने जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया और मिर्जापुर समेत कई जिलों में छापेमारी की, लेकिन अभी तक आलोक का पता नहीं लगा पाई है।
जांच में पता चला है कि आलोक ने गिरफ्तार अमित सिंह टाटा के साथ मिलकर अपनी फर्म बनाई थी। नशीली कफ सिरप की सप्लाई भी आलोक की फर्म के जरिए ही होती थी। उसकी फर्म ने लाखों रुपये का लेन-देन भी किया है। इस मामले से जुड़ा एक पेज शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
पेज पर साफ लिखा है कि अमित सिंह ने पूछताछ में आलोक का नाम लिया था। अमित और आलोक ने विकास सिंह के जरिए शुभम जायसवाल और उसके पार्टनर वरुण सिंह, गौरव जायसवाल और विशाल मेहरोत्रा से बात की थी। सबके कहने पर दोनों ने जनवरी 2024 में एक फर्म बनाई। फर्म के सारे ट्रांज़ैक्शन शुभम, वरुण और उनके CA हैंडल करते थे।
धनबाद में 5-5 लाख रुपये किए इन्वेस्ट
सूत्रों के मुताबिक, अमित ने पूछताछ में बताया कि उसने और आलोक ने धनबाद में 5-5 लाख रुपये इन्वेस्ट किए थे। बदले में अमित और आलोक को करीब 2.2 लाख रुपये मिले। वे कफ सिरप सप्लाई करने के लिए कई बार धनबाद भी गए। वरुण धनबाद का काम संभालता था। आरोपियों ने इस ड्रग के धंधे से लाखों रुपये कमाए।
वाराणसी में भी फर्म खोली और कैश में ट्रांज़ैक्शन किए
सूत्रों के मुताबिक, गैंग के कहने पर आलोक और अमित ने वाराणसी में अपने नाम से फर्म खोली। आलोक ने मां शारदा मेडिकल नाम से फर्म बनाई। आरोपियों ने वाराणसी में सिर्फ दो से तीन महीने कोडीन वाली फेंसेडिल कफ सिरप का ट्रेड किया। आरोपियों ने सारे ट्रांज़ैक्शन कैश में किए। उन्हें वाराणसी में करीब 8 लाख रुपये का प्रॉफिट हुआ। अमित ने ये पैसे अपनी पत्नी के अकाउंट में जमा किए।
बाहुबली से पूछताछ नहीं हो सकी।
मामले में पूर्वांचल के एक बाहुबली का नाम सामने आ रहा है। एक MLA भी अमित का करीबी बताया जा रहा है। खास बात यह है कि STF अभी तक उस बाहुबली से पूछताछ नहीं कर पाई है। माना जा रहा है कि आलोक की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े लोगों के नाम सामने आएंगे। कुछ सफेदपोश लोग भी STF के रडार पर हैं। STF आलोक की संपत्ति की भी जांच कर रही है। आलोक भी उस बाहुबली का करीबी है।
ये भी पढ़ें- GIDA Foundation Day: CM योगी ने कहा, “यहां गोलियां चलती थीं… सबकी कमर तोड़ी और सीधी की, अब UP जश्न का प्रदेश

