UP News: यूपी के जालौन जनपद में तैनात महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। अधिकारियों के अनुसार, सिपाही मीनाक्षी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसके करीब नौ थाना प्रभारियों से संबंध रहे हैं। इनमें कई दरोगा, इंस्पेक्टर और एक पूर्व राजपत्रित अधिकारी भी शामिल बताया जा रहा है।
जांच टीम को उसके मोबाइल से 3 दिनों में 109 कॉल के रिकॉर्ड मिले हैं, जिनमें अधिकांश वीडियो कॉल इंस्पेक्टर राय को किए गए थे।
ये भी पढ़ें- UP News: चुनाव बैलेट से होने चाहिए, EVM से नहीं, SIR की तारीख बढ़ाने की मांग

