Sunday, October 26, 2025

UP News: दुर्गा पूजा देखने गई बच्ची की करंट से हुई मौत, पूजा कमेटी के खिलाफ केस दर्ज

Share

UP News:यूपी के प्रयागराज जिले से एक दर्दनाक खबर आई हैं। प्रयागराज के कटघर मुहल्ले में दुर्गा पूजा देखने गई 11 वर्षीय शिवानी की करंट लगने से मौत हो गई। जिससे उसके घर पर मामत का महौल छाया हैं। बताएं जा रहा हैं कि माता-पिता की लापरवाही से बच्ची बिना किसी को बताए पंडाल चली गई थी। पुलिस ने दुर्गा पूजा कमेटी के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है। आइए जानते हैं क्या हैं पूरी खबर…

क्या हैं पूरी खबर

मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के काशीराज नगर मुहल्ले में रहने वाली शिवानी के पिता धर्म निषाद मजदूरी करते है और उनके परिवार में पत्नी और बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि बेटी शिवानी बिना घर में किसी को बताए ही पास के मुहल्ले में लगे दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंच गई। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। यह देख वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई है। किसी तरह बच्ची को अलग किया गया। घटना से नाराज परिवार थाने पहुंच गया। कमेटी के पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

डाक्टरों ने शिवानी को मृत बताया

मिली जानकारी के अनुसार, पास के मुहल्ले में रहने के करन उस लड़की की पहचान हो गई हैं। खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार वालों के साथ उसे लेकर पास के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल गाएं, जहां डाक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में मातम छा गया हैं।

अलीगढ़ से बड़ी खबर, जानें पूरा मामला #aligarh #crimenews #crime #up – YouTube

पिता ने सुरक्षा में लापरवाही का लगाया आरोप

शिवानी की मौत करंट की चपेट में आने से हुई हैं इस मामले में दुर्गा पूजा कमेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। बच्ची के पिता धर्म निषाद ने कमेटी पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की हैं। इसके आधार पर मुट्ठीगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। उधर, बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया हैं।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष मुट्ठीगंज अरुण कुमार सिंह ने बताया कि करंट की चपेट में आने से लड़की की मौत हुई थी। करंट बिजली के खंभे में उतरा था या फिर कहीं और, इसकी जांच की जा रही हैं। पीड़ित परिवार के कहने पर मुकदमा दर्ज किया है और साथ ही पुलिस ने पंडालों में सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की अपील की है।

पूजा पंडालो में बरती जाने वाली सावधानियां

  1. पूजा पंडालों में आपातकालीन निकास द्वार होने चाहिए ताकि आपात स्थिति में लोग जल्दी से बाहर निकल सकें।
  2. आग से बचाव के लिए पंडालों में फायर एक्सटिंग्विशर जैसे उपकरण होने चाहिए और उनका इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण कर्मचारियों को दिया जाना चाहिए।
  3. पूजा पंडालों में बिजली की अच्छी सुरक्षित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि शॉर्ट सर्किट या आग लगने जैसी घटनाओं से बचा जा सके।
  4. पंडालों में बहुत अधिक भीड़ नहीं होनी चाहिए, जिससे भगदड़ या दुर्घटनाओं का खतरा हो सकता हैं।

ये भी पढ़े-UP News: दिपावली से पहले यूपी के सभी जिलो में होगें 10 दिनों तक ये खास काम, सीएम योगी ने दी अनुमति

और खबरें

ताजा खबर