Sunday, October 26, 2025

UP News: जाति के आधार पर होता हैं एनकाउंटर, सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने सीएम योगी पर साधा निशाना

Share

UP News: बागपत में पीडीए पंचायत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला करते हुए बोला कि वो पढ़े-लिखे नहीं हैं और सिर्फ मठ में दीया जलाना और आरती करना जानते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जाति के आधार पर फैसले लेते हैं। भाटी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अब एनकाउंटर भी जाति के आधार पर होते हैं। प्रवक्ता राजकुमार भाटी के बागपत में दिए गए इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। भगौट गांव में आयोजित पीडीए पंचायत के मंच से बोलते हुए भाटी ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।

यूपी में जाति के आधार पर होता है सब कुछ

उत्तर प्रदेश के बागपत में पीडीए पंचायत में सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि योगी अशिक्षित हैं और उन्हें सिर्फ मठ में दीया जलाना आता है। भाटी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अब एनकाउंटर जाति के आधार पर होते हैं और यह भी जाति ही तय करती है कि गोली सिर में लगेगी या पैर में। उन्होंने आगे कहा कि तबादलों और पोस्टिंग से लेकर पुलिस कार्रवाई तक, हर स्तर पर जातिवाद हावी है। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद जातीय सम्मेलनों पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं, खुद हर मंच से जाति की राजनीति करते हैं।

सीएम योगी पर साधा निशाना

राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने ये भी कहा, कि सरकार में अब कानून नहीं बल्कि जाति हावी है। उन्होंने योगी सरकार पर हिंदू-मुस्लिम की गिनती करने और समाज में भेदभाव बढ़ाने का भी आरोप लगाया। भाटी के इस बयान ने बागपत में सियासी माहौल गरम कर दिया। भाजपा नेता इसे समाजवादी पार्टी की हताशा बता रहे हैं, जबकि सपा समर्थक इसे जनता की आवाज बता रहे हैं।

ये भी पढ़े-Bigg Boss 19: मलती चाहर ने तान्या को दिया पूल में धक्का, बिग बॉस में फूटा आंसूओं का समंदर

और खबरें

ताजा खबर