Sunday, October 26, 2025

Up News: बांदा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लुटेरा घायल होकर गिरफ्तार

Share

Up News: बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक अंतरराज्यीय लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, मटौंध थाना क्षेत्र के गौरिहार रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान ब्रजेन्द्र उर्फ भाऊ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले गोविंद से तमंचे के बल पर नकदी लूटी थी। घटना के बाद पुलिस टीम लगातार जांच में जुटी थी।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखे और 1720 रुपये नकद बरामद किए हैं। वहीं, उसके दो साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि लूट की घटना का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर लिया गया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

ये भी पढे़ं- RSS: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कानपुर पूर्व भाग अंतर्गत “श्याम नगर में विजयादशमी पर्व समापन आयोजन”

और खबरें

ताजा खबर