Monday, October 27, 2025

UP Traffic News: छठ पूजा के लिए गाजियाबाद में इन मार्गो पर रहेगा डायवर्जन, जानें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

Share

UP News: छठ पूजा के मद्देनजर गाजियाबाद में जीटी रोड पर यातायात में बदलाव किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। कुछ स्थानों पर वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। छठ पूजा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।

वाहनों का डायवर्जन

छठ पूजा के लिए सोमवार दोपहर 2 बजे से जीटी रोड पर वाहनों का डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने व्यावसायिक और निजी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान और पूजा के लिए आने वाले लोगों के लिए पार्किग प्लान जारी किया है। इसके तहत, सोमवार को सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु हिंडन छठ घाट पर एकत्रित होंगे।

सोमवार दोपहर 2 बजे से देर शाम तक और मंगलवार सुबह 3 बजे से वाहनों की आवाजाही योजना के अनुसार होगी। मेरठ तिराहा, नया बस अड्डा, न्यू लिंक रोड और अर्थला से हिंडन ब्रिज की ओर यातायात बंद रहेगा। वाहन चालकों को न्यू लिंक रोड, एनएच-9 होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाना होगा।

यहां रहेगा डायवर्जन

  1. हिंडन ब्रिज की ओर जीटी रोड के दोनों ओर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  2. कनावनी से हिंडन ब्रिज की ओर सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  3. मेरठ से मेरठ चौराहे होते हुए मोहन नगर/सीमापुरी की ओर आने वाले व्यावसायिक वाहन एएलटी, हापुड़ टोल और डायमंड फ्लाईओवर होते हुए एनएच-9 होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएँगे। एएलटी चौराहे से राजनगर एक्सटेंशन की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  4. भोपुरा चौराहे से आने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन एयरफोर्स गोलचक्कर होते हुए नागद्वार/करहेड़ा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मोहन नगर होते हुए लिंक रोड और यूपी गेट होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएँगे।
  5. भारी व्यावसायिक वाहनों को एनएच-9 से राजनगर एक्सटेंशन के बजाय हापुड़ टोल से एनएच-9 होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
  6. कनावनी से हिंडन ब्रिज की ओर सभी निजी चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन वसुंधरा होते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।

पार्किग व्यवस्था

  1. मेरठ तिराहा से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन हिंडन ब्रिज के पास मोक्षधाम और इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क में उपलब्ध पार्किंग स्थलों में पार्क करके घाट की ओर प्रस्थान करेंगे।
  2. मोहन नगर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन हज हाउस में उपलब्ध पार्किंग स्थलों में पार्क करके घाट की ओर प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़े- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की मुश्किलें बढ़ीं, इन्फ्लुएंसर के खिलाफ FIR दर्ज

और खबरें

ताजा खबर