Monday, January 26, 2026

up news: इल-लीगल डायवर्जन के मामले में NDPS के तहत कार्रवाई हो रही है- सीएम

Share

up news: काशी में शैली ट्रेडर्स के शुभम जायसवाल, भोला प्रसाद जायसवाल, आकाश पाठक, MR हेल्थकेयर के विभोर राणा, गाजियाबाद के सौरभ त्यागी, अभिषेक शर्मा, विशाल उपाध्याय, तप्पन यादव और सादाब- सीएम

शुभम का माल स्टोरेज मनोज यादव के स्टोरेज का उपयोग करता है- सीएम

कानपुर के विनोद अग्रवाल-शिवम अग्रवाल का भी इसमें नाम है- सीएम

लखनऊ के मनोहर जायसवाल और इमरान इसके किनपिंग हैं- सीएम

इल-लीगल डायवर्जन के मामले में NDPS के तहत कार्रवाई हो रही है- सीएम

शैली ट्रेडर्स के शुभम जायसवाल समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव और कैंट से सपा का उम्मीदवार अमित यादव का व्यापारिक साझीदार है- सीएम

यूपी का सबसे बड़ा स्टॉकिस्ट शुभम है, वो साझेदार है अमित यादव का- सीएम

कैंट वाराणसी से क्या आपका प्रत्याशी नहीं था ,याद कर लीजिए- सीएम

विपक्ष ने खंडन किया तो आगे कहा-अमित यादव की फोटो अखिलेश यादव के साथ है- सीएम

अखिलेश यादव की एक फोटो दिखाते हुए कहा कि ये फोटो इस बात को बताता है कि अमित यादव सपा के युवजन सभा से जुड़ा है- सीएम

आपका पदाधिकारी है, अगर मेरे साथ फोटो होती तो क्या इससे यह बात गलत हो जाती है कि अखिलेश इन्हें बचा रहे हैं- सीएम

ये भी पढ़ें- Vidhansabha News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन

और खबरें

ताजा खबर