up news:उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी की अध्यक्षता में राज्य का एक प्रतिनिधिमंडल वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम में भाग लेने स्विट्जरलैंड जाएगा।
वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम का वार्षिक सम्मेलन 19 से 23 जनवरी तक दाओस में आयोजित हो रहा है। सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा सेमीकंडक्टर, पर्यटन, सौर ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए निवेशकों के साथ निवेश प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
इस प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री जी के साथ अपर मुख्य सचिव वित्त श्री दीपक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री अमित सिंह, सीईओ इन्वेस्ट यूपी श्री विजय किरन आनंद शामिल हैं। प्रतिनिधि मंडल 24 जनवरी को वापस आएगा।
ये भी पढे़ं-Diamond Dairy Colony: प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना पुनः डायमंड डेरी कॉलोनी पहुंचे
