UP News: नोएडा मृतक सफाई कर्मचारियों के परिवारों को न्याय दिलवाने के लिए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू गौतम बुध नगर का एक प्रतिनिधिमंडल एडवा की राष्ट्रीय नेत्री कामरेड साहिबा फारूकी के नेतृत्व में जिलाधिकारी मेघा रूपम जी से मिला और उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि मकान नंबर ए- 94, सेक्टर- 26, नोएडा में सेफ्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान कोकन मंडल और नूनी मंडल जो पश्चिम बंगाल के मूल निवासी और हाल निवासी झुग्गी बस्ती सेक्टर- 9, नोएडा के रहने वाले प्रवासी मजदूर जो 3 मई 2023 को सेफ्टिक टैंक की सफाई के दौरान घटी दुर्घटना में मृत्यू हो गई उक्त मृतक कर्मचारियों के परिवारों को आज तक मकान मलिक या नोएडा प्राधिकरण, श्रम व जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है।
ज्ञापन में जिलाधिकारी से मांग की गई है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार मृतक परिवारों को 30-30 लाख रुपया मुआवजा दिलवाया जाए तथा मृतक दोनों मजदूरों की विधवाओं व परिवारों को न्याय, मुआवजा तथा पुनर्वास सुनिश्चित कराया जाए।
जिलाधिकारी महोदया ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि मृतकों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा उपश्रमायुक्त गौतम बुद्ध नगर से फोन पर बातचीत कर उक्त संदर्भ में उचित कार्रवाई किए जाने के दिशा निर्देश भी उन्हें दिए। उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने उपश्रमायुक्त से भी मुलाकात किया।
ज्ञापन देने वालों में सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, मुकेश कुमार राघव, रामस्वारथ, माकपा जिला सचिव रामसागर, जनवादी महिला समिति की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आशा यादव व जिला नेता रेखा चौहान, गुड़िया देवी सीमा, अनीता मंडल, लिलिका मॉडल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ें- UP News: नोएडा स्थित श्री अय्यप्पा मंदिर में भक्ति और संस्कृति का सुंदर संगम

