UP: उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा हादसा होगा, जहां मंदिर दर्शन के लिए जा रहे 11 लोगों की गाड़ी नहर में गिर गई जिससे सभी की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक,अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। गाड़ी में 15 लोग सवार थे। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं। इसके साथ ही सीएम योगी न घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को राहत जल्द पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि 15 लोग गाड़ी में सवार थे, जो गोंडा के प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन के लिए जा रहे थें। बताया जा रहा है कि गाड़ी अचनाक अनियंत्रित होकर किनारे बनी नहर जा गिरी। जिससे 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए है। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही हैं।
पुलिस, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही इटियाथोक थाना पुलिस, बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए क्रेन और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई है। वहीं सीएम योगी ने मृतकों को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें- http://Mumbai News: पहले तीन पति,फिर BF ने प्रेंग्रेंट GF को छोड़ा…बेटे की हत्या में गिरफ्तार