Sunday, October 26, 2025

UP Crime News: प्रेम विवाह के 8 साल बाद पत्नी की हत्या, मासूम ने बताई बेरहमी हत्या की दास्तान

Share

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक पति ने अपने पांच साल के बेटे के सामने अपनी पत्नी की हथौड़े से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी अपने बेटे को ससुराल में छोड़कर फरार हो गया। घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है आइए जानतें हैं पूरी खबर…

क्या हैं पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 36 वर्षीय आरती के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति गनीराम (40) बताया जा रहा है। दोनों की आठ साल पहले कोर्ट मैरिज हुई थी और उनका एक बेटा कान्हा है। बताया जा रहा है कि बीती रात दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर गनीराम ने आरती पर हथौड़े से कई वार किए। आरती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद, आरोपी अपने पांच साल के बेटे कान्हा को वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल में छोड़ गया। वहां पहुंचकर बच्चे ने अपने मामा को बताया, “पापा ने मम्मी को मार डाला।” उसके बयान से पूरा परिवार सन्न रह गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पड़ोसियों ने बताया

पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया- गुनीराम और आरती के बीच रोजाना झगड़ा होता था। शनिवार को भी घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी। हमें लगा कि रोज की तरह पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है। हत्या का कोई अंदेशा नहीं था।

पुलिस के अनुसार

पुलिस ने बताया- गुणीराम और आरती बेटे कान्हा के साथ शटर वाले मकान में अकेले रहते थे। उनके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उनका छोटा भाई मठल्लू लुधियाना में काम करता है। उनकी ससुराल वजीरगंज थाना क्षेत्र में 5 किलोमीटर दूर रहती है। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी गनीराम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं।

फिलहाल, पुलिस फरार पति की तलाश में छापेमारी कर रही है, वहीं घटना के बाद गांव में मातम और दहशत का माहौल है। घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। साइबर सेल को भी लगाया गया है।

ये भी पढ़े-Ghaziabad Fire: आतिशबाजी ने लोगों के घर किए तबाह, बेघर हुए परिवार की आपबीती

और खबरें

ताजा खबर