Saturday, July 12, 2025

Ujjain: महाकाल मंदिर में लगी भीषण आग, कुछ देर के लिए दर्शन रोके गए

Share

Ujjain: धर्म नगरी उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में सोमवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। दोपहर करीब 12 बजे मंदिर के मुख्य गेट के पास से आग की लपटें उठती दिखाई दीं, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे देखकर मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई ।

साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग मंदिर के गेट नंबर एक के पास लगी, जहां कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। शुरुआती जानकारी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि मंदिर प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।

श्रद्धालुओं में दहशत

बता दें कि आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था। मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई और वे सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। मंदिर प्रशासन ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने से मंदिर के अंदर किसी तरह के नुकसान की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन आग की लपटे और भयावहता देखकर आशंका जताई जा रही है कि गेट के पास कुछ क्षति हो सकती है।

मंदिर परिसर में लगी आग की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर मंदिर के आसपास के इलाके को खाली करा दिया है ताकि आग बुझाने के काम में कोई रुकावट न आए।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। सोमवार होने के कारण भी दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा हुआ था। आग लगने की खबर से पूरे शहर में चिंता का माहौल है और लोग मंदिर परिसर में मौजूद लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

फिलहाल, दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। साथ ही मंदिर प्रशासन नुकसान का आकलन करने की तैयारी कर रहा है। इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- http://Haryana news: पंजाब से बिना शर्त पानी छोड़ने की मांग, सीएम सैनी ने कही बड़ी बात…

और खबरें

ताजा खबर