UGC: यूजीसी को लेकर ब्राह्मण समाज में नाराजगी है तो वहीं बरेली के सिटी
मजिस्ट्रेट ने यूजीसी को लेकर आज इस्तीफा दिया व अवध क्षेत्र के उद्योगपति
आशीष पांडे ने इंस्टाग्राम द्वारा एक पोस्ट लगाकर कहीं ना कहीं यूजीसी का विरोध
करते नजर आए तथा उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,
मैं हिंदू पहले हूँ। हिंदुत्ववादी दूसरे । ब्राह्मण तीसरे।
प्रयागराज की कार्रवाई न्याय नहीं-हिंदुओं को दबाने का दुस्साहस है।
यूजीसी कोड विचारों की बेड़ियाँ हैं। मैं इसे ठुकराता हूँ।
कोई सत्ता मेरी आस्था, मेरी चेतना, मेरी पहचान तय नहीं करेगी।
यह अपील नहीं -सीधा प्रतिरोध है।
सारे हिंदू, एकजुट हो। अब मौन नहीं यह लिखकर उन्होंने साफ तौर पर यूजीसी का विरोध किया है !
