UGC: कानपुर देहात में जनपद की मैथा तहसील में यूजीसी कानून के विरोध में स्वर्ण समाज के लोगों द्वारा जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने हाथों में हथकड़ियाँ पहनकर तहसील गेट से अंदर प्रवेश किया और नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर तक पहुँचे।
प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी कानून को जनविरोधी बताते हुए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा तथा कानून को तत्काल वापस लेने की माँग की। तहसील परिसर “यूजीसी काला कानून वापस लो”, “एक हैं तो सेफ हैं” जैसे नारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर प्रवीण सिंह गौर, जिला अध्यक्ष करणी सेना भारत, कानपुर देहात एवं आशुतोष त्रिवेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव सेवा संगठन के नेतृत्व में जंजीरों से जकड़े हाथों के साथ मानव सेवा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी भेजा गया।
कार्यक्रम में एडवोकेट देवेंद्र तिवारी, राहुल दीक्षित, राजीव दीक्षित, धीरु अवस्थी, अंकित शुक्ला, अजय राजपूत, रामजी कुशवाहा, विवेक शुक्ला, अंकित द्विवेदी, सुमित पाठक सहित करणी सेना भारत और स्वर्ण समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यूजीसी कानून समाज के साथ अन्याय है और जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- cm yogi: सीएम योगी के समर्थन में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर ने दिया इस्तीफा.!

