Sunday, October 26, 2025

Maharajganj News: में ट्रेलर में लगी आग, मालिक झुलसा, ड्राइवर-खलासी सुरक्षित

Share

Maharajganj News: जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर गांव के पास गुरुवार को एक ट्रेलर ट्रक में अचानक आग लग गई। हादसा इतना तेज था कि देखते ही देखते ट्रक धधक उठा और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि ट्रक में आग शॉर्ट सर्किट से लगी। इस दौरान वाहन में मौजूद ड्राइवर, खलासी और मालिक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, ट्रक मालिक आग की चपेट में आकर झुलस गया। उसे प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

रास्ते में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक ट्रेलर ट्रक घुघली क्षेत्र के गोपाला से गोरखपुर के सोनबरसा बाजार जा रहा था। ट्रक में कुछ तकनीकी खराबी थी, जिसे ठीक कराने के लिए उसे एजेंसी ले जाया जा रहा था। जैसे ही वाहन पिपरा खादर गांव के नजदीक पहुंचा, उसमें अचानक आग लग गई।

पुलिस-फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

हादसे की खबर मिलते ही भिटौली और घुघली थाने की पुलिस तथा फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक बुरी तरह जलकर कबाड़ बन गया था।

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने स्थिति संभाली और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- 71st National Film Awards 2025: राष्ट्रपति ने मंच पर इन एक्टर्स को किया सम्मनित, अवाॅर्ड लेने के बाद हुए इमोशनल

और खबरें

ताजा खबर