Top Popular Actors Of India: भारत के टाॅप 10 एक्टर लिस्ट का इंतजार फैंस बहुत बेसब्री से करते है तो अपको बात दे कि हाल में ही ऑरमैक्स मीडिया ने अगस्त 2025 टाॅप पाॅपुलर एक्टर्स लिस्ट जारी कि हैं जिसमें सिर्फ साउथ एक्टर्स ने बाजी मारी हैं और इस लिस्ट में मात्र बाॅलीवुड के तीन ही एक्टर के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किसका नाम शामिल हैं और वो इस पोजीशन पर हैं।
टाॅप 10 लिस्ट के नाम
Prabhas ( प्रभास )

सुपरस्टार प्रभास एक भारतीय फ़िल्म एक्टर हैं, इनकी फिल्म बाहुबली 2 सबसे महंगी फ़िल्मों में से एक मानी जाती है तथा भारतीय फिल्म इतिहास कि आज तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म है। ऑरमैक्स मीडिया कि रिपोर्ट में प्रभास ने अपनी जगह नबर वन पर बनाई हैं। वही ये द राजा साब के साथ सिनेमाघरों में वापसी करने के लिए तैयार है।
Vijay ( थलापति विजय )

इनका पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है,जो विजय के नाम से पाॅपुलर है। इन्होंनें अपनी जगह दूसरे नंबर पर बनाई हैं और इनकी न्यू फिल्म जन नायकन हैं जो 9 जनवरी को सारे सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
Ajith Kumar (अजित कुमार)

ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट के अनुसार तीसरे नंबर पर अजित कुमार का नाम शामिल हैं।
Shahrukh Khan ( शाहरुख खान )

इस लिस्ट में बाॅलीवुड के किंग खान का नाम चौथे नंबर पर हैं और इनकी आने वाली फिल्म की बात करू तो ये किंग फिल्म में देखे जाएगें।
N. T. Rama Rao Jr. ( एनटी रामा राव जूनियर )

ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट में जूनियर एनटीआर का नाम पांचवें नंबर पर हैं।
Allu Arjun ( अल्लू अर्जुन )

यह एक भारतीय फिल्म एक्टर हैं और साउथ के फिल्मों काम करते हैं। पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन का नाम छठे नंबर पर हैं।
Mahesh Babu ( महेश बाबू )

ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट के अनुसार महेश बाबू इस लिस्ट में अपनी जगह सातवें नंबर पर बनाई हैं।
Rajinikanth ( रजनीकांत )

इस बार के इस लिस्ट में हमारे सुपरस्टार रजनीकांत का भी नाम शामिल हैं आठवें नंबर पर।
Salman khan ( सलमान खान )

ऑरमैक्स मीडिया के इस में बाॅलीवुड के भाईजान का नाम नौवें नंबर पर शामिल हैं।
Akshay Kumar ( अक्षय कुमार )

इस लिस्ट का सबसे लास्ट नाम जाॅली एलएलबी 3 के एक्टर अक्षय कुमार का है जो दसवें नंबर पर हैं।
ये भी पढ़े-Bigg Boss 19: अशनूर की दोस्ती अभिषेक पर पड़ी भारी, दोनो की दोस्ती में आई दरार


