Friday, September 5, 2025

Teacher: आपका टीचर बनने का है सपना, युवाओं के लिए बड़ी खबर

Share

Teacher: यूपी में युवाओं को बड़ा मौका मिलने वाला हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना अब जल्द पूरा होगा। उत्तर प्रदेश में (टीजीटी) यानी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की भर्ती परीक्षा होने वाली हैं। इस बार ये परिक्षा UP TGT परीक्षा 21 और 22 जुलाई 2025 को पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी। इसमें हजारों पदों पर टीजर भर्ती की जाएगी। अगर आपने इस पद के लिए फॉर्म भरा था। इसके लिए आपको एडमिट कार्ट की जरूरत पड़ेगीं। जो जल्द ही वेबसाइट पर उपल्ब्ध होगा।

जानिए कैसे करेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड बहुत जल्द UP TGT परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट को बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट पर upsessb.pariksha.nic.in पर उपल्ब्ध कराएगा। एडिमट कार्ड लिंक वेबसाइट पर उपल्ब्ध होने के बाद उम्मीदवार वेबसाइट पर जा कर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

कब और कहा होगी परिक्षा

UP TGT परीक्षा 21 और 22 जुलाई को आयोजित होनी है, ऐसे में एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग एक हफ्ते पहले यानी सप्ताह के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है, ये परीक्षा अलग-अलग राज्यों में आयोजित होगी। परिक्षार्थी आपमना हॉल टिकट जरूर डाउनलोड कर लें, क्योंकि इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगीं।

क्या हैं खास बातें

एडमिट कार्ड में परिक्षार्थी का नाम, रोलनंबर, परीक्षा का स्थान,तारिख और समय जैसी जरूरी जानकारी होती है। दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें ताकि किसी भी प्रकार की भूल न हो सकें। बोर्ड की वेबसाइट के अलावा, जब एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा, तो उसकी डायरेक्ट लिंक भी दी जाएगी जिससे आप सीधे हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढे़ं-Railway Job: रेलवे भर्ती में बड़ा बदलाव,क्या हैं नए नियम

और खबरें

ताजा खबर