Tamanna and Vijay: बॉलीवुड में ब्रेकअप और रिलेशनशिप आम बात है। इन गलियारों में अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती है। वही गलियों से तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की बेहद पॉपुलर जोड़ी में अब दरार दिखाई दे रही है। इस जोड़ी के रिलेशनशिप के जितने चर्चे थे उससे ज्यादा रुमर्स ब्रेकअप के है। दरअसल दोनों ने अपनी एक साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थी जिसके बाद से ही इनके अलग होने की अफवाहें फैल गईं। लेकिन अब तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की असल वहज का खुलासा हो गया है।
क्या है ब्रेकअप की असल वजह
सूत्रों के मुताबिक तमन्ना और विजय के बीच दरार तब शुरू हई जब तमन्ना घर बसाने का दबाव महसूस कर रही थी। जिसके चलते उनके बीच अनमन बढ़ गई। हांलाकि इन बातों कि अभी तक कोई पुष्टि नहीं ।
क्या दोनों में बनी रहेंगी दोस्ती
सूत्रों के मुताबिक ये दावा किया गया लस्ट स्टोरीज 2 स्टार्स अलग हो गए हैँ। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक-दूसरे के लिए म्यूचुअल रिस्पेक्ट बनाए रखी है साथ ही अच्छे दोस्त बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों अपने-अपने शेड्यूल में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले पर दोनों ने कोई भी रिक्शन नहीं दिया।
कब शुरू हुई थी इस प्यार की शुरूआत
दोनों कपल की डेटिंग शुरूआत 2022 में की थी। बता दें कि दोनों को सुजॉय के घोष के सेगमेंट में एक साथ देखा गया था, जिसका प्रीमियर जून 2023 में हुआ था। महनों की अटकलों के बाद, तमन्ना ने आखिरकार जून 2023 में फिल्म कंपनियन के साथ एक इंटरव्यू में विजय वर्मा के साथ अपने रिलेशनसिप को मोहर लगा दिया था।
इसके तुरंत बाद एक इंटरव्यू में कहा था उन्होंने अपने रिश्ते की घोषणा की, क्योंकि वह अपनी भावनाओं को पिंजरे में नहीं रखना चाहते थे। इंटरव्यू के दौरान विजय वर्मा ने कहा था कि मुझे लगता है कि हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि अगर हम एक साथ समय बिताना पसंद करते है। और अगर हम एक दूसरे को पसंद करते हैं, तो इसे छिपाने की कोई जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें- London: पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, उपद्रवियों ने किया जमकर हंगामा