Saturday, July 12, 2025

Haryana News: सुरजेवाला ने हरियाणा सीएम को सुनाई खरी-खोटी, कहा- मंडी में सड़ रहे गेहूं की नहीं है चिंता, हेलीकाप्टर में घूम रहे हैं सीएम..

Share

Haryana News: कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल अनाज मंडी का दौरा किया। जहां उन्होंने उठान न होने के कारण सड़ा हुआ गेहूं को लेकर हरियाणा के सीएम नयाब सिंह सैनी पर निशाना साधा।

सुरजेवाला ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साधा। सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी में उठान ने होने की वजह से कारण मंडियों में पड़ा गेहूं सड़ रहा है, और सीएम हेलीकाप्टर में उड़ रहे हैं।

वहीं हाल ही में आंधी और तूफान में हरियाणा में हुई खेतों में आगजनी से जली गेहूं और पशुओं की मौत हो गई जिस पर सुरजेवाला ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम को खेतों के अंदर बिजली की ढीली तारों से हुए नुकसान की भरपाई करते हुए तत्काल मुआवजा के लिए दौरा करना चाहिए।

 लाइसेंस हो रहे है रद्द

आगे सुरजेवाला ने कहा कि मंडियों में उठान न होने के कारण आढ़ती सड़कों पर फसल डालने को मजबूर है लेकिन सड़क पर फसल डालने पर आढ़तियों के चलते लगातार लाइसेंस रद्द किए जा रहे है। वहीं प्रशासन और ठेकेदार की मिलीभगत की इशारा करता है।


सरकार पर आरोप गढ़ते हुए कहा कि उठान न करके हरियाणा की बीजेपी सरकार आढ़तियों और किसानों से किसान आंदोलन का बदला लिया जा रहा हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि मंड़ियों में गेहूं उठान वाले ठेकेदार के पास के लिए कोई संसाधन नहीं है। ऐसे में ठेकेदार का लाइसेंस रद्द हो जाना चाहिए था। आगे कहा कि अगर सरकार किसानों की फसल नहीं उठा पा रही तो आढ़तियों को ही फसल उठाने के पैसे मिलने चाहिए।

ये पढ़ें- Haryana News:सरकारी स्कूलों में सिखाया जाएगा योगा, इतने टीचरों की होगी भर्ती

और खबरें

ताजा खबर