Wednesday, September 3, 2025

Superman trailer: लड़ाई रोकने वाला सुपरमैन, झेलेगा दुनिया का गुस्सा?

Share

Superman trailer: दर्शकों का सुपरमैन की नई फिल्म का इंतज़ार लगभग खत्म हो गया है। बता दें कि जेम्स गन की नई फिल्म में अभिनेता डेविड कोरेंसवेट प्रतिष्ठित सुपरहीरो की भूमिका में नज़र आएंगे, साथ ही फिल्म का नया ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ किया गया। ट्रेलर में फिल्म की बेहतर झलक देखने को मिली। अदांजा लगाया जा रहा है कि इस बार सुपरमैन गहरे संकट में है क्योंकि उसने संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने और लड़ाई को रोकने की पूरी जिम्मेदारी ली।

जाने क्या है सुपरमैन ट्रेलर में?

बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत लोइस लेन से होती है, जो कि सुपरमैन से एक इंटव्यू के लिए मिलती है। इस इंटरव्यू के दौरान वह सुपरमैन से कई तरह के सवाल करती नजर आ रही है। युद्ध के मैदान में सुपरमैन पोशाक में डेविड नजर आते है।

क्या है सुपरमैन की गलती?

ट्रेलर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सुपरमैन किसी से सलाह लिए वैगार ही अपने काम में लग जाता है। ट्रेलर में ये भी देखा जा सकता है कि सुपरमैन एक बार जमीन में गिर जाता है और दूसरे साथी उसे बचा लेते है। फिल्म में खलनायक का किरदार निकोलस हॉल्ट निभा रहे है । जो कि लेक्स लूथर की भूमिका में नजर आएंगे।

फैंस कर रहे कॉमेंट

ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस के कॉमेंट आने लगे है, एक फैंस ने कहा कि मुझे वह सीन बेहद पसंद आया जिसमें लोग सुपरमैन की मदद कर रहे है। एक और फैंस ने लिखा यह एक फिल्म है जो समय की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें- radiation leak in pakistan news:पाक में रेडिएशन लीक? क्या हो सकते है नुकसान


और खबरें

ताजा खबर