Saturday, September 6, 2025

Sunita Williams: इंतजार हुआ खत्म, सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी

Share

Sunita Williams:आखिरकार सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी होने जा रही है। बता दें कि नासा के ऐस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 9 महीने का टाइम बिता चुकी है और अब वापस धरती पर लौटने वाले हैं।

बता दें कि Sunita Williams और बुच विल्मोर क्रू-9 के सदस्य एस्ट्रोनॉट निक हेग और कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ धरती पर लौटेंगे। AFP के मुताबिक, स्पेसएक्स का कैप्शूल क्रू— ISS में फंसे एस्ट्रोनॉट को लेकर रवाना हो चुका है।

ISS की स्पेस एजेंसी नासा ने सुनीता विलियम्स और वुच विल्मोर को धरती पर लैंड करने की तारिख, समय और जगह की पुष्टि कर दी है।

खास बात ये है कि नासा एस्ट्रोनॉट्स की धरती पर वापसी के उड़ान की लाइव कवरेज भी दिखाने वाली है। जिसकी शुरुआत ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट हैच क्लोजर की तैयारी के साथ भारतीय समय के 18 मार्च को होगी।

आगे नासा ने कहा कि उसने एजेंसी के क्रू-मिशन की धरती पर सुरक्षित वापसी के लिए फ्लोरिडा के तट पर मौसम और स्पलैशडाउन की जांच करने के लिए स्पेसक्स के अधिकारियों से मुलाकात की।

वहीं नासा ने कहा, मिशन के मैनेजर इस इलाके की मौसम की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखेंगे। क्योंकि ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है। बता दें कि नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 के वापसी के नजदीक विशेष स्पलैशडाउन की जगह की पुष्टि करेगीं।   

कैसे देख पाएंगे नासा का लाइव टेलीकास्ट

बता दें कि नासा स्पेसएक्स क्रू-9 के लोगों ISS से लेकर पृथ्वी पर वापसी तक की लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले हैं। यह स्ट्रीम एजेंसी की मुफ्त स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नासा+ दिखाई जाएगी।

साथ ही नासा, की प्रोग्रामिंग को स्पेस एजेंसी के सोशल मीडिया एक्स, फेसबुक, युट्यूब और ट्विच पर उपलब्ध किया गया है।

ये भी पढ़ें- PM Modi: ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन को दिया अब तक का सबसे लंबा इंटरव्यू

और खबरें

ताजा खबर