Saturday, September 6, 2025

Sunita Williams: धरती पर शानदार वापसी, देश वासियों ने गर्व से किया स्वागत

Share

Sunita Williams: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी शानदार तरीके से हुई। मात्र 9 दिन कि यात्रा 9 महिने में तबदील हो गई। जिसके बाद पूरे विश्व की नजरें सुनीता विलियम्स की वापसी पर टिकी हुई थी। हर देश यहीं चाह रहा था कि Sunita Williams की वापसी जल्द से जल्द हो। वहीं स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्षयान ने उन्हें सुरक्षित रूप से फ्लोरिडा के तट पर उतारा।

आखिरकार Sunita Williams धरती पर वापस आई और हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। Sunita Williams काफी समय से अंतरिक्ष में फंसी हुई थी। जिसका मुख्य कारण तकनीकी खराबी था वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति ने चुनाव से पहले सुनीता विलियम्स को वापस लाने का वादा किया था ।

Sunita Williams की लैंड़िग Dragon Capsule से समुद्र में हुई। बता दें कि सबसे पहले Sunita Williams उनका स्वागत डॉल्फिलस ने किया। यह किसी चमत्कार से कम नहीं था। लैंड़िग के तुरंत बाद नासा ने भी आधिकारिक बयान जारी किया।

क्या कहा नासा ने

Astronauts की सुरक्षित वापसी की पुष्टि करते हुए नासा ने बयान जारी किया। नासा ने कहा कि हमें अपनी टीम पर गर्व है। सफल लैंडिग से पूरी टीम खुश है। हमारा मिशन पूरी तरह से सफल रहा है। सब कुछ प्लान के हिसाब से पूरी तरह से सफल रहा।  मिशन के लिये SPCAE X का शुक्रिया। 

आगे नासा  ने कहा कि सभी अंतरिक्ष यात्री स्वस्थ है। और इन्हें निगरानी में रखा जाएगा। समुद्र से बाहर निकालने की प्रक्रिया को सराहते हुए नासा ने कोस्ट गार्ड टीम के सहासी कार्य की ता ज पारी किया रीफ की

बता दें कि स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने भी इस शानदार वापसी पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि स्पेसएक्स और नासा की टीमों ने एक और सफल मिशन पूरा किया है। वही इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त किया।

अतरिंक्ष यात्रियों को भारत के रक्षा मंत्री ने दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी चालक दल के सदस्यों की अंतरिक्ष में असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, नासा के क्रू-9 की पृश्वी पर सुरक्षित वापसी से प्रसन्न हूं!

आगे उन्होंने कहा कि Sunita Williams की अविश्वसनीय यात्रा, अटूट समर्पण, दृढ़ता और संघर्ष की भावना दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करेगी। उन्हें सुरक्षित रूप से वापस लाने के लिए सभी हितधारकों को बधाई और बहुत- बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़े- Sunita Williams: इंतजार हुआ खत्म, सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी

और खबरें

ताजा खबर