Ghatampur: ब्लॉक कार्यालय में मंगलवार को दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इसमें 70 दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। इस दौरान छूकर पहचानो, रंगोली, कुर्सी दौड़, रस्साकसी व नृत्य प्रतियोगिता हुई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को खंड शिक्षाधिकारी राजेंद्र कुमार कुशवाहा ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रणव अवस्थी, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुसेंद्र सचान, व्यायाम शिक्षक अशोक संखवार, शिव कुमार, स्पेशल एजुकेटर अंजनी पांडेय, अशोक प्रजापति, शहजादे कुरैशी, संध्या अग्निहोत्री, पवन कुमार, गरिमा सचान, अर्चना सिंह, संगीता शर्मा व रतना यादव आदि मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें-Choubeypur (Bilhaur): किशुनपुर गांव में चल रहे महावीरन मेले, पांच वर्ष की बच्ची लापता

